Friday, January 27, 2012

Gumshuda ki Talash, گمشدہ کی تلاش : (Urdu/Hindi); Afsancha; Laghu Kahani; افسانچہ


Gumshuda ki Talash، گمشدہ کی تلاش :
(Urdu/Hindi)
 Afsancha; Laghu Kahani; افسانچہ 

गुमशुदा की तलाश 

इन्टरनेट पर बनाये एक दोस्त के साथ कैलाश अपना दुःख बाँटना चाहता था। इस लिए इ-मेल  भेज दी."मेरे साथ एक बढ़ा हादसा पेश आया है. मेरी महबूबा सरोजनी चड़ा को उसके सुसराल वालों ने दहेज की खातिर घर से निकाल दिया और अब मालूम नहीं वह कहाँ है. इसलिए मैं बहुत परेशां हूँ।"

जवाब मिला. "सरोजनी चड़ा कहाँ की रहने वाली थी और उस के पति का क्या नाम था?"

वह अम्बाला की रहने वाली थी और दिल्ली में सतीश कुमार से ब्याही गयी थी।" एक और व्याख्यात्मक  इ-मेल  भेज दी गयी।  

उस के जवाब में जो इ-मेल प्राप्त हुई वह यूँ है."कैलाश जी, सरोजनी मेरी भाभी थी. वह अपने पति के साथ कनाडा  में रहती थी. वह निकाली नहीं गयी बल्कि अपने किसी आशिक के साथ भाग गयी. कनाडा की पुलिस अब तक उसका पता लगाने में नाकाम रही है."

                        
























2 comments:

  1. افسانچے میں چونکانے کاعنصرقدرے کم ہے

    ReplyDelete
  2. Sohail Ahmed Siddiqui Aap ke tasuraat ki main qadr karta hoon albata Har afsane ya afsanche mein chaunkane ka unsar hona zaroori nahin.

    ReplyDelete