Insaaf; न्याय ; انصاف
Ministory;लघु कहानी;افسانچہ
न्याय
क्लास में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर ने विद्यार्थियों से पूछा, "क्या तुम बता सकते हो कि 'न्याय' क्या होता है?"
सारी कक्षा में सनसनी सी फैल गई। विद्यार्थी एक दुसरे को प्रश्नात्मक नज़रों से देखने लगे मगर कोई कुछ भी न कह पा रहा था। केवल कानाफूसी हो रही थी।
इतनी देर में आखरी बेंच पर बैठा एक विद्यार्थी उठ खड़ा हुआ और उत्तर देने लगा, "सर न्याय वह होता है जो राजा को आनंदित करे और प्रजा को तुष्टिकरण करके शांत करे।"
No comments:
Post a Comment