Thursday, March 4, 2021

Humsafar; हमसफ़र; ہم سفر ; Ministory;लघु कहानी;افسانچہ

Humsafar; हमसफ़र; ہم سفر 
Ministory;लघु कहानी;افسانچہ 

हमसफ़र 

यह ज़रूरी नहीं कि दो यात्री एक ही रास्ते पर चलकर एक दुसरे के हमसफ़र कहलाएं। 
अगर वह अपने सफर को अलग अलग समय पर आरंभ करें या फिर दोनों की रफ़्तार में अंतर हो तो वह ज़्यादा दूर तक एक दुसरे का साथ नहीं निभा सकते हैं। कहीं पर एक दुसरे से मिलने के बावजूद तेज़ रफ़्तार वाला यात्री आगे निकल जाएगा जबकि सुस्त रफ़्तार वाला यात्री पीछे रह जाएगा। 
एक साथ चलने के लिए ज़रूरी है कि दोनों एक ही समय पर एक ही दिशा में अपनी यात्रा शुरू करें और एक ही गति से चलें या फिर तेज़ रफ़्तार वाला अपनी गति की क़ुरबानी देकर दुसरे के साथ क़दम से क़दम मिला कर चलने की कोशिश करे। 

 

No comments:

Post a Comment