Science Aur Mazhab; विज्ञान और धर्म ;
سائنس اور مذہب
Ministory;लघु कहानी;افسانچہ
विज्ञान और धर्म
क्लास में अध्यापक ने विद्यार्थी से पुछा, " विज्ञान और धर्म में क्या फ़र्क़ है ?"
सभी विद्यार्थी सोच में पड़ गए। राजन ने उत्तर देने की गरज़ से अपना दायाँ हाथ उठाया।
ज्युँही अध्यापक की नज़र राजन पर पडी वह बोल उठा, " हाँ राजन बोलो क्या कहना चाहते हो। "
"सर, विज्ञान में नवीनतम पुस्तक शुद्ध और विश्वसनीय मानी जाती है जब कि धर्म में प्राचीनतम पुस्तक प्रामाणिक मानी जाती है।
No comments:
Post a Comment