Rukawatein:रुकावटें; رکاوٹیں
Afsancha;लघु कहानी;افسانچہ
रुकावटें
ना तो वह उसकी कोख से पैदा हुआ था और ना उसके स्तन से दूध पिया था। फिर वह उसकी माँ कैसे हुई? पिता की दूसरी शादी करने के बाद कोई उसकी माँ थोड़े ही बन सकती है? वह बहुत दिनों से इसी चिंता में छटपटा रहा था।
फिर एक रोज़ उसे रहा ना गया वह सौतेली माँ की नखरेबाज़ी और प्रलोभन को रोक न सका। देखते ही देखते सारी रुकावटें कपूर की तरह उड़ गयीं।
No comments:
Post a Comment