Wednesday, April 8, 2020

Sauti Aloodgi:صوتی آلودگی ध्वनि प्रदूषण; افسانچہ ; लघु कहानी ; Ministory.

Sauti Aloodgi:صوتی آلودگی ध्वनि प्रदूषण

 افسانچہ ; लघु कहानी ; Ministory.

ध्वनि प्रदूषण
हमारे पर्यावरण के प्रदूषण के लिए शोर-गुल भी ज़िम्मेदार है। ध्वनि प्रदूषण ना केवल हमारी श्रवण क्षमता पर बुरा प्रभाव डालता है बल्कि शरीर के महतवपूर्ण अंगों को भी क्षति पहुंचाता है। 
सामाजिक कार्यकर्ता रणबीर ने इस समस्या पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने की ठान ली परन्तु पूजा स्थलों, मेलों-ठेलों, और विवाह समारोहों के शोर शराबे के बीच उसकी आवाज़ दबकर रह गई।
नक़ारखाने में तूती की आवाज़ कौन सुनता है।   

 


No comments:

Post a Comment